श्यामपुर 19 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज खदरी श्यामपुर ऋषिकेश के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय के संयोजन में 17 अक्टूबर से शुरू हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2024 का समापन आज मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान शिव पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, शिवालिक भागीरथी के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी ने संयुक्त रुप से विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण कर किया में- अंडर 14 बालक वर्ग नैनीताल ने प्रथम, उधमसिंह नगर ने द्वितीय व देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग बागेश्वर ने प्रथम, नैनीताल ने द्वितीय व देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17बालक बागेश्वर ने प्रथम, टिहरी ने द्वितीय व देहरादून तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में नैनीताल ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय व पौड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 बालक वर्ग में नैनीताल ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय व पौड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 बालिका वर्ग नैनीताल ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय व पिथौरागढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, पूर्व प्रधान सतीश रावत, शांति थपलियाल आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता को संपन्न करने में टेक सिंह राणा, अंकित उपाध्याय, जिला समन्वयक रवि रावत, सत्य दर्शन सिंह रावत, ज्योत्सना, पूजा सिंह, ज्योति, मनोज नेगी, विक्रम सिंह नेगी, बीरेंद्र रयाल, पूनम ध्यानी, सरिता, लवली रतूड़ी आदि मौजूद थे।