थलनदी 20 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
जनवरी 2025 मकर संक्रांति पर गेंद मेले के आयोजन को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में मेले की व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
रविवार को थलनदी में अजमीर- उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुबोध नेगी ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष मेले में ढोल सागर कार्यक्रम, प्रत्येक गांव की कीर्तन मंडली का कार्यक्रम, महिला क्रिकेट और विदेशी मेहमानों को भी बुलाया जाएगा। इसलिए हम सबको एकजुट होकर आगामी मेल को सफल बनाने के लिए कार्य करना होगा। तभी मेला सफल हो सकता है। बैठक में उपस्थित सभी मातृशक्तियों ने भी मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग देने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। और मेले में आने वाले मुख्य अतिथियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रशांत बडोनी ने कहा कि मेले में आने वाले विदेशी मेहमानों की रहने-खाने की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य गुमानीवाला संजीव चौहान ने कहा कि ढोल सागर और कीर्तन मंडली को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) विजय लखेडा़, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, (पूर्व प्रमुख यमकेश्वर) प्रशांत बडोनी, (पूर्व सांसद प्रतिनिधि) चंडी प्रसाद कुकरेती, अधिवक्ता अमित सजवान, महाबगढ मंदिर संरक्षण कीर्ति सिंह बिष्ट, (प्रधान कस्याली) श्रीमती मीना देवी, (पूर्व प्रधान बोरगांव) श्रीमती मनोरमा देवी, (पूर्व प्रधान) मालती देवी, (पूर्व प्रधान जयहरी मल्ली) श्रीमती प्रतिभा देवी, सचिव रविंद्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष पूरण सिंह अमोली, संदीप कांत, दीपक चंद, मनमोहन नेगी, अरविंद बिष्ट, दीपक नेगी, सुनीलकांत, भगत सिंह, अवेजानंद, देवपाल, विमल नेगी, दिनेश खत्री, गणेश बिष्ट, राकेश भंडारी, भुवनेश कुकरेती, दीपक रतूड़ी, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।