मुनिकीरेती 24 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
दो सितम्बर को थाना मुनिकीरेती में वादी अनिल कुमार (काल्पनिक नाम) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी किराए का मकान वार्ड नंबर 11 ढालवाला थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ हुए दुष्कर्म के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 107/2024 धारा 65(1) BNS एवं 5J(2)/6 Posco Act पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना म0उ0 नि0 दीपिका तिवारी के सुपुर्द की गई थी।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने दुष्कर्म के आरोपी फरार अभियुक्त मोहित 22 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी गली नंबर 20 श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश को चूरू राजस्थान से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा। उक्त अभियोग में एक अभियुक्त पूर्व में ही न्यायालय पेश किया गया जो वर्तमान में जेल में है। पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला, म0उ0नि0 दीपिका तिवारी, हे0का0 124 प्रवीण कुमार, का0 कौशल राठौर और का0 नजाकत सीआईयू शामिल थे।