ऋषिकेश 26 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की ओर से कृष्णानगर (लेबर कालोनी) आईडीपीएल में स्त्री रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कॉलोनी और आसपास की महिलाओं ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
शनिवार को रायवाला स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल ने आईडीपीएल वीरभद्र स्थित कृष्णानगर कालोनी के मिनी क्लब में आयोजित एक दिवसीय स्त्री रोग चिकित्सा शिविर में 56 महिलाओं की चिकित्सीय जांच की। जिसके बाद उन्हें निःशुल्क दवाएं और परामर्श भी दिया गया।
अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने बताया कि शिविर में उपचार को आए 26 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच व उपचार के लिए रायवाला स्थित अस्पताल बुलाया गया है। मौके पर डॉ आकृति थपलियाल, समन्वयक उषा रतूड़ी, कलावती, पूजा देवरानी, विनय भट्ट, डेजी पंवार, शशि कश्यप आदि मौजूद रहे।