76 Views
देहरादून/अल्मोड़ा 4 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश आयुक्त कुमाऊँ मंडल को दिए है साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए घायल लोगों के उपचार के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये और घायलों को एक-एक लाख रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। अब तक 25 से अधिक शव बरामद कर लिए गए हैं। घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि कुछ गंभीर घायलों को हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है।