श्यामपुर 8 नवंबर
गजेंद्र सिंह
श्यामपुर फाटक पर डबल लेन होने के बावजूद फाटक बंद होने पर रॉन्ग साइड पर भी वाहन खड़े हो जाते हैं, जिन्हें रॉन्ग साइड पर खड़े होने का कोई डर नहीं रहता। जबकि उक्त स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और जिसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीनिंग श्यामपुर चौकी पर लगी है। लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। चूंकि ना ही यहां पुलिस ड्यूटी रहती है और ना ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को हिदायत देती है। ऐसे में श्यामपुर चौकी में सीसीटीवी कैमरों की स्क्रीन शोपीस मात्र हैं। श्यामपुर फाटक पर शाम के करीब 5 बजे श्यामपुर चौकी इंचार्ज निखिलेश बिष्ट ने 9 नवम्बर स्थापना दिवस के आगमन पर सतर्कता को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चौकी इंचार्ज से फाटक पर रॉन्ग साइड में खड़े वाहनों के संबंध में बात करने पर उन्होंने पुलिस फोर्स की कमी की मजबूरी बताई। इसके उपरांत श्यामपुर बाईपास चौकी के समीप भी चेकिंग अभियान चलाया ।