33 Views
टिहरी 8 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
प्रतापनगर के लम्बगांव क्षेत्र अंतर्गत लमगांव के बीजपुर पनियाला मोटर मार्ग पर बिजपुर बैंड पर एक मारुति इको वैन UK 09 TA 1661 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मारुति इको वैन लंबगांव से पुजारगांव जा रही थी। हादसे में जहाँ चालक की मौत हो गई है वही मारुति में सवार सात लोग घायल हो गये हैं। घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन द्वारा उपचार के लिए सीएचसी चौण्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल लोग पुजार गाँव पट्टी रोंणद रमोली के रहने वाले हैं। मारुति वैन में आठ लोग सवार थे। हादसे पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों को शीघ्र उचित इलाज करने और आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर रेफर किया जाए।