ऋषिकेश 14 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिधाम कॉलोनी में स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उनकी समस्या जानते हुए मौके पर निस्तारण भी किया।
गुरुवार को डॉ अग्रवाल हरिधाम कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिकों के बीच पहुंचे। यहां उनका स्वास्थ्य हाल जानते हुए कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर उनकी समस्याएं भी जानी। स्थानीय नागरिकों ने डॉ अग्रवाल को बताया कि बंदरों के आतंक इस क्षेत्र में अत्यधिक है बताया कि बंदरों की चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके है तथा स्थानीय नागरिक अपने घर की छत में आने को भयभीत होते हैं। इस पर डॉ अग्रवाल ने मौके से ही रेंजर को फोन पर वार्ता की और समस्या के निदान को लेकर निर्देशित किया। वहीं, डॉ अग्रवाल ने स्थानीय नागरिकों की अन्य समस्या जैसे नाली सफाई वो चौड़ीकरण, बिजली की लटकती केबिल, सड़क के बीच बना विद्युत पोल आदि के निदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दर्शन लाल, अभिनव चौहान, करणपाल, एसएस गुप्ता, मंजुला निगम, शाहजेंद्र कुमार शर्मा, अमित गोयल, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।