देहरादून 15 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
19 अक्टूबर को जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र मिला। पत्र माध्यम से शिकायतकर्ता ने अवगत कराया कि खुड़बुड़ा मौहल्ला देहरादून में स्थित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता केवल कृष्ण शर्मा विगत 5 वर्षों से भारी मात्रा में राशन की कालाबाजारी कर रहा है निर्धारित समय पर दुकान नहीं खोलता है। जिसकी जांच जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह को सौंपी। मुख्य विकास अधिकारी बुधवार को पूर्ति निरीक्षक के साथ अपराह्न 05 बजकर 05 मिनट पर सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद पाई गई। दुकान पर कोई नोटिस बोर्ड नहीं पाया, दुकान के बाहर स्टॉक एवं रेट बोर्ड प नहीं पाया, दुकान बंद रखने का कोई कारण अंकित नहीं पाया। वहां मौजूद कार्डधारकों ने बताया कि दुकानदार सुबह दुकान खोलता है मगर शाम को कभी-कभी खोलता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता केवल कृष्ण शर्मा से जब भी सूचना के अधिकार के अन्तर्गत सूचना मॉगी जाती है तब वह रिकार्ड गुम होने की बात कहते हैं। जबकि दुकान खुलने का समय प्रातः 08 से 12 तथा सांय 03 से 07 बजे तक शासनादेशानुसार निर्धारित है। किन्तु विक्रेता द्वारा बिना किसी सूचना के दुकान बंद रखे जाना तथा निर्धारित समय पर दुकान न खोलना आदि अनियमितताएं पाई गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता केवल कृष्ण शर्मा का अनुबंध पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया तथा पूर्ति निरीक्षक खुड़बुड़ा को जांच के निर्देश दिए।