ऋषिकेश 16 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश के बापू ग्राम क्षेत्र की स्थापना करने वाली मीरा बहन के शिष्य बाबू फतेहचंद मलिक के परिवार के चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरा परिवार बीती रात विवाह समारोह में गया था। पीछे उनके घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी, नगदी और कीमती सामान चुरा लिया। बड़ी बात यह है कि इस वारदात में तीन लोग शामिल बताई जा रहे हैं। जिसमें एक युवती बाहर खड़े होकर निगरानी कर रही थी। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बापू ग्राम सुमन विहार स्थित अर्जुन मलिक के घर को चोरों ने आधी रात खंगाल दिया। चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी और करीब एक लाख रूपए नकद चोरी कर फरार हो गए। घटना के वक्त पूरा परिवार छिद्दरवाला रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। परिवार वालों का वहां रात में रुकने का कोई प्लान नहीं था लेकिन वह वहीं वहीं रुक गए।
शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे जब वह घर पहुंचे तो में गेट का ताला लगा हुआ था। भीतर प्रवेश करने के बाद सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर के सभी 6 कमरों के भीतर हालत देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। सभी लाकर अलमारी टूटी हुई थी, सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर चोरों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
स्व.बाबू फतेहचंद मलिक मीरा बहन के शिष्य रहे हैं। बापू ग्राम की स्थापना में उनकी मुख्य भूमिका रही है। उनके पुत्र स्व. मदनलाल मलिक की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में इस घर में उनके पुत्र अर्जुन मालिक और नवीन मलिक का परिवार रहता है। अर्जुन मलिक ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी भी यहां आई हुई थी उसके जेवर भी घर में ही रखे हुए थे वह भी चोरी हो गए हैं। घटना की एक वीडियों सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जिसमें देखा जा रहा है कि दो लोग घर के अंदर दीवार कूद कर गए हैं। जो एक घंटे तक घर के अंदर चोरी करते रहे और फिर वापस बाहर आकर फरार हो गए। घटना बीती रात 1:00 बजे से सुबह 10:00 तक की बताई गई है। चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने चोरों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद अब तक इस घटना में दो ही व्यक्तियों के शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल किसी युवती की भूमिका इसमें अब तक नजर नहीं आ रही है। फिर भी पुलिस की टीम मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है।