यमकेश्वर 23 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा को एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में 5th देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के समापन अवसर पर गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा को उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह उपलब्धि मिलने से महाविद्यालय बिथ्याणी परिवार में उत्साह के साथ-साथ शोध कार्यों को करने के लिए भी एक प्रेरणा जागृत हुई। साथ ही महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ योगेश कुमार शर्मा को अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी। बता दें कि प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा के द्वारा अब तक 70 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। और 4 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। और उनके मार्गदर्शन पर अभी तक 7 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हो चुकी है। और उनकी इस उपलब्धि की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि उन्होंने महाविद्यालयों में पढ़ाते हुए शोध कार्य किए हैं। जिससे कि महाविद्यालय की अन्य शिक्षकों को भी उनकी इस मेहनत की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय बिथ्याणी परिवार के डॉ गिरीराज सिंह, डॉ उमेश त्यागी, डॉ विनय पाण्डेय, डॉ राम सिंह सामंत, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी, डॉ पूजा रानी, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह बिष्ट, मानेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय रतूड़ी, श्रीमती पूनम, श्रीमती बीना देवी, सतीश नेगी, अखिलेश सिंह, वेद किशोर, धर्मेंद्र, प्रशान्त आदि ने शुभकामनाएं दी।