लक्ष्मणझूला 4 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
रामझूला क्षेत्र में वन विभाग से संबंधित रुके विकास कार्यों को लेकर एक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम धोतिया में वन विभाग से आ रही समस्याओं का निस्तारण किया गया।
बुधवार को वैदिक धाम आश्रम लक्ष्मण झूला में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, यूपीसीएल, के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समस्त क्षेत्र वासियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर धोतिया गांव से कई प्रकार की समस्याएं जैसे बिजली पानी रोड वन चौकी को लेकर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई जिस पर संबंधित अधिकारियों को यमकेश्वर विधायक ने निर्देश दिए कि शीघ्रता से इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए। इस मौके पर पार्क निदेशक डॉक्टर कोकोरोसो, प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा, यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, एसडीएम चतर सिंह चौहान, उप वन क्षेत्रधिकारी रमेश कोठियाल, स्वर्ग आश्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद नेगी, टूरिज्म टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन लक्ष्मण झूला अध्यक्ष भगत सिंह पायल, सचिव विजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।