29 Views
मुनिकीरेती 9 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
दोगी पट्टी इलाके के नाई गाँव में एक कंपनी होटल का निर्माण कर रही थी। इस दौरान हिमांशु नाम के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के ऊपर भारी भरकम पत्थर आ गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई। यह हादसा 8 नवंबर को हुआ था।
युवक को जौलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स उसे बचा नहीं पाए। इसके बाद ग्रामीणों ने ब्यासी चौकी में हंगामा किया, जिसे शांत करने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने उचित मुवावजे का आश्वासन दिया।
स्थानीय भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह पुंडीर ने आरोप लगाया कि यह हादसा निर्माण करने वाली कंपनी की गलती की वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि कंपनी में सुरक्षा के उपाय नहीं थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।