हल्द्वानी 10 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी के काठगोदाम का है। घटना सोमवार की है। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग छात्र व छात्रा को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत पकड़ा। हंगामें के बाद ग्रामणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आज छात्रा का मेडिकल कराया जाएगा। युवक दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार सोमवार को हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था के स्नातक का एक छात्र-छात्रा को रानीबाग क्षेत्र के लमजाला गांव की ओर जते देख कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। आगे जाकर दोनों को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों से आधार कार्ड दिखाने को कहा।पता लगा कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। बस इसी बात पर मौके पर हंगामा शुरू हो गया। कुछ ग्रामीणों ने आरोपी छात्र पर हाथ भी साफ कर दिए।हंगामा बड़ा तो सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र और छात्रा को थाने ले आई। यहां दोनों के परिजनों को बुलाया गया। इस दौरान कुछ सामाजिक संगठनों प्रतिनिधि भी मौके पहुंच गए। थाने में भी शोर शराबा शुरू हो गया। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।