ऋषिकेश 12 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
8 दिसम्बर को राजेश कुमार शर्मा 107 जेआरए ऋषिकेश ने कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया कि 6 और 7 दिसम्बर को रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके मकान गली न0 11 मीरानगर (आई0डी0पी0एल0) स्थित (
टीन शेड से सीनेटरी व बिजली की तारे आदि सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाने मु0अ0स0 621/24 धारा 305(ए) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया व जांच उ0नि0 कविन्द्र राणा को दी गई।
चोरों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की। गठित टीमों ने 11 दिसम्बर को आईडीपीएल क्षेत्र से अभियुक्त रजत कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी – गली न0 11 मीरानगर आईडीपीएल ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र -24 वर्ष को गिरफ्तार किया व 17 वर्षीय एक नाबालिक को मीरानगर ऋषिकेश को संरक्षण में लिया तथा दोनों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। विधि विवादित किशोर को परिजनो के सुपुर्द कर आवश्यक कार्यावाही की गई। पुलिस टीम मेंश्रउ0नि0 कविन्द्र राणा, म0हे0 कानि0 कविता चतुर्वेदी (बालसंरक्षण अधिकारी), कानि0 दुष्यन्त कुमार, कानि0 सुमित कुमार, कानि0 यशपाल सिहं व कानि0 रमेश मैठाणी शामिल थे।