19 Views
देहरादून 13 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आज 04 बालकों को काली मंदिर बिहारी बस्ती से रेस्क्यू किया गया और उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दो बालकों को राजकीय शिशु सदन और दो बालकों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया। सितंबर 2024 से अब तक 93 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया गया है, जिनमें 52 बालक और 41 बालिकाएं शामिल हैं।