24 Views
देहरादून 18 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड, आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक पोर्टल और मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जिससे पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उत्तराखंड का समान नागरिक संहिता कानून, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना पर चलते हुए, समाज को नई दिशा देगा। यह कानून विशेषकर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा।