24 Views
देहरादून 20 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
जिलाधिकारी सविन बंसल की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस के लिए सुगम बनाना शामिल है। इसी क्रम में, उन्होंने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान बल्ड बैंक की अनुपस्थिति और स्वीकृत बल्ड बैंक के निर्माण में देरी की समस्या का समाधान निकाला। जिलाधिकारी ने बल्ड बैंक के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए निरंतर कार्यवाही की। सबसे पहले, उन्होंने कार्यदायी संस्था का चयन करते हुए शासन को डीपीआर प्रेषित की। शासन से ब्लड बैंक भवन निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई। जल्द ही, इसी माह निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे जनमानस को जल्द ही ब्लड बैंक का लाभ मिलेगा।