372 Views
भृगुखाल 20 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व खुशहाल सिंह रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का हुआ शुभारंभ।
शुक्रवार को भृगुखाल के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट 2024- 25 का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड फार्मर सिल्क फाउंडेशन के एमडी अमित के द्वारा रिबन काटकर किया गया। साथ ही उन्होंने स्वर्गीय खुशहाल सिंह रावत के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की। इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों ने फाउंडेशन की एमडी अमित का स्वागत किया। इसी दौरान टूर्नामेंट का प्रथम मैच एरोली और कस्याली के बीच खेला गया जिसमें एरोली ने जीत दर्ज की।