ऋषिकेश 21 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन।
शनिवार को अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं परीक्षा प्रभारी जयेंद्र प्रसाद चमोली के दिशा निर्देशन में किया गया। परीक्षा में कक्षा चार से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि यह परीक्षा विश्व के सभी देशो में धर्म, संस्कृति, एवं अपनी राष्ट्रीयता का ज्ञान छात्रों को कराती है, शिक्षा को मूल्यपरक, समाज को ज्ञान, एवं विज्ञानमय बनाने का यत्न परीक्षा के माध्यम से हो रहा है। छात्रों को भावनात्मक दृष्टि से शिक्षित करने, भारतीय सभ्यता, भारतीय संस्कृति, देश के जन नायक, देश का इतिहास, सामान्य ज्ञान आदि का बोध इस परीक्षा के माध्यम से छात्र कर सकते हैं। पूरे भारतवर्ष में इस परीक्षा का आयोजन कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा किया जाता है, तथा संपूर्ण भारतवर्ष के विद्यालयों के द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान,दिविशंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , शैलेंद्र सिंह कंडारी,विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहें।