12 Views
रायवाला 21 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
दून पुलिस ने ऋषिकेश के रायवाला बाजार में एक निर्माणाधीन मकान में मिले गोवंश के सिर की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच की और पाया कि एक आवारा कुत्ते ने मृत बछड़े के सिर को खाली प्लॉट से निकालकर निर्माणाधीन मकान में ले जाया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, उप निरीक्षक कुशाल सिंह रावत, उप निरीक्षक चिंतामणि मैदानी, अ. उप निरीक्षक योगेन्द्र, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल, रोमिल, अमित, अनुज, हंसराज व अनित मौजूद थे।