जाजरा 21 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के गांव जाजरा को परंदा पंपिंग योजना द्वारा संचालित पानी का लाभ 5 वर्षों के बाद मिला। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहरें दिखाई दी। बता दें कि पिछले 5 साल से ग्रामीण डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी ढो रहे थे। इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीणों अमरदेव भट्ट ने बताया कि जल संस्थान कोटद्वार से इसकी शिकायत की तो विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए खराब पाइपलाइनों को बदला और स्टेड पोस्ट तक पानी पहुंचाया गया। अब पानी विधिवत रूप से संचालित हो रहा है जिससे हमारे रोजमर्रा के कामों में जो दिक्कत आ रही थी उससे हमें निजात मिल चुकी है।
इनसेट
खराब पाइपों को बदल दिया गया है और नए पाइप लगा दिए गए हैं अब पानी स्टैंड पोस्ट पर पहुंच रहा है और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर लिया गया है -शूरवीर सिंह चौहान (जेई जल संस्थान कोटद्वार)