9 Views
ऋषिकेश 22 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश में एक हाथी पशुलोक बैराज से राजा जी नेशनल पार्क के अंदर घुस गया। रविवार शाम को हाथी गंगा नदी पार करके वीरभद्र पहुंचा, फिर वापस गंगा नदी में चला गया और राजा जी नेशनल पार्क के अंदर वापस घुस गया। वन कर्मियों ने हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी और राहत की सांस ली जब वह पार्क के अंदर वापस चला गया।