
67 Views


ऋषिकेश 31 मार्च
गजेंद्र सिंह
थाना लक्ष्मण झूला के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि चीला बैराज कौड़िया पुल के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसको निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होने पर पोस्ट ढालवाला से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर एक अज्ञात पुरूष का शव (उम्र लगभग 65–70 वर्ष) जो कि चीला नहर में स्थित फ्लोटिंग पावर स्टेशन के ब्लेडों के बीच फंसा हुआ था को निकालकर शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।