ऋषिकेश 24 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के मैदान में भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज ओर विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के शिक्षकों के मध्य 15ओवरों का एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151रन बनाकर भरत मंदिर के लिए लक्ष्य रखा।जिसमें शिक्षक विपिन ने 32 अनिल ने 24 ,राजू ने 23व विनय व करणपाल ने 12-12रनों का योगदान किया ।लक्ष्य का पीछा करते हुए भरत मन्दिर की टीम ने 148 रन बनाए. इस प्रकार विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ने मैच 3 रन से जीत का खिताब अपने नाम किया। भरत मन्दिर के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि भरत मन्दिर की तरफ से किशन ने सर्वाधिक 67रन बनाएं। जीत पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी खेलने वाले विजेताओं को बधाई दी. इस अवसर पर अनिल,राजेश बड़ोला,पंकज मिश्रा,योगेश देवली, चंद्रप्रकाश डोभाल, वीरेन्द्र कंसवाल आदि मौजूद रहे।