श्यामपुर 3 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश हरिद्वार हाइवे पर नेपाली फार्म के समीप खैरी खुर्द लेन एक के सामने हाईवे किनारे बने फ़ूड प्लाजा रेस्टोरेंट में बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रेस्टोरेंट के आगे हगांमा काटा। ग्रामीणों ने फ़ूड प्लाजा रेस्टोरेंट में काफी दिनों से खुलेआम शराब बिकने, परोसने की सूचना आबकारी व पुलिस विभाग को दी मगर इस ओर किसी ने भी ध्यान दिया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया।
आज सुबह रेस्टोरेंट में बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा गया जिसमें कई पेटियां अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई हैं। जिसमें देशी, अंग्रेजी, बियर शामिल हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर भाग दो प्रभाकर पैन्यूली, अर्जुन राणा, लक्ष्मण सिंह राणा आदि लोगों ने कहा कि रेस्टोरेंट में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग से रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा इस तरह खुलेआम अवैध शराब परोसने से इसका सीधा असर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा साथ ही क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। पिता पुत्र दोनों मौके से फरार बताये जा रहे हैं. रेस्टोरेंट संचालक दोनों पिता- पुत्र बताए जा रहे हैं। जिनका नाम आयुष रावत और भूपेंद्र रावत देहरादून बताया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग को टीमें मौके पर मौजूद है।