ऋषिकेश 10 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
परमार्थ निकेतन में स्वर साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल का आगमन हुआ। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की, और महाकुम्भ प्रयागराज में सहभाग की ईच्छा व्यक्त की। इस मौके पर स्वामी जी ने अनुराधा पौडवाल को महाकुम्भ में आमंत्रित किया और कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य जी की रचना ‘भज गोविंदम’ का नया रूप प्रस्तुत किया जाएगा, स्वामी जी ने कहा कि हमें पर्यावरण के लिए भी कार्य करना होगा तभी मानव अधिकार की सुरक्षा होगी इसलिए हम सबको एक होकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए।
अनुराधा पौडवाल ने कहा कि परमार्थ निकेतन में मन को जो शांति मिलती है शायद ही कहीं और मिल पाये। इसी कारण ऋषिकेश को तीर्थ नगरी कहा गया है क्योंकि यहां पर मन को बहुत शांति मिलती है और उन्होंने गंगा आरती में भी प्रतिभा किया साथ ही स्वामी जी ने अनुराधा पौडवाल को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।