ऋषिकेश 6 अगस्त
गजेंद्र सिंह
पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला तस्कर को 2 किलो 642 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एआरटीओ ऑफिस के पास से चेकिंग के दौरान एक महिला रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी गली नंबर 27 कार शोरूम के पास, गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश को पूछताछ करते हुए चेक किया तो उसके पास से पुलिस ने एक पन्नी पर 2 किलो 642 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया व गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर रवीना ने बताया कि यह गांजा मैं एक बाबा से खरीदकर लाई थी। यह बाबा हरिद्वार में गांजा बेचते है, उनका नाम मुझे नहीं पता है। इसी से मेरे घर का खर्चा चलता है। मैं इसके साथ कास्मेटिक का कार्य भी करती हूँ। पुलिस ने बताया कि रवीना एक शातिर किस्म की महिला है जो पूर्व में एंबुलेंस के अंदर शराब तस्करी करती हुई भी पकडी गई थी।