यमकेश्वर 8 जुलाई
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक भृगुखाल में पिछले 6 महीने से एटीएम मशीन खराब है जिसके चलते 6 से 7 हजार खाताधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक भृगुखाल में 6 से 7 हजार खाताधारक है और लगभग सभी लोगों के पास एटीएम कार्ड हैं। लेकिन एटीएम मशीन खराब होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। स्टेट बैंक भृगुखाल के अलावा इस क्षेत्र में कहीं भी एटीएम नहीं है जिसके चलते लोग दूर-दूर से एटीएम से पैसा निकालने आते हैं लेकिन एटीएम खराब होने की वजह से लोगों को बैंक में लाइन लगाकर पैसा निकालना पड़ता है। जिससे लोगों का काफी समय बर्बाद होता है। इस मामले में स्थानीय निवासी राकेश सिंह, आलोक बिष्ट, विनोद सिंह ने बताया कि पिछले 6 महीने से एटीएम खराब है। लेकिन बैंक इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। और लोगों को मजबूरन बैंक में लाइन लगाकर पैसा निकालना पड़ता है। इसकी शिकायत करने पर बैंक मैनेजर कहते हैं कि बैंक के अंदर लाइन लगाकर स्वेप मशीन से पैसा निकालो ऐसे में लोगों का काफी समय बर्बाद होता है। बता दें कि स्टेट बैंक भृगुखाल में 30 किलोमीटर दूर-दूर से लोगों के खाते हैं। ऐसे में बैंक में एटीएम खराब होने की वजह से लोगों को बैंक में लाइन लगाकर ही पैसा निकालना पड़ता है।जिसके कारण कई बार लोग रात को अपने घर पहुंच पाते हैं। लेकिन बैंक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।