लक्ष्मणझूला 05 सितंबर
गजेंद्र सिंह
दिनांक 02.09.2024 को बाल कल्याण समिति, पौडी गढवाल द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि रजनीश गिरि नाम के बाबा द्वारा 14 वर्षीय बालक का तीन वर्षों से यौन शोषण कर रहा था। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-55/2024, धारा-5/6 पोक्सो अधिनियम 2012 बनाम रजनीश गिरि पंजीकृत किया गया।
अपराध नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन कर त्वरित कार्यवाही कर पीडित बालक के बयान अंकित किये गये अपने बयानों में पीडित द्वारा विश्वनाथ गिरी आश्रम नीलकंठ लक्ष्मणझूला के रजनीश गिरि पर विगत 03 वर्षों से तथा एक अन्य अभियुक्त ब्रिजपाल पर अपने साथ गलत कार्य करने सम्बंधी कथन अंकित कराये गये। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.09.2024 को अभियुक्त रजनीश गिरि को बाघखाला टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य अभियुक्त ब्रिजपाल की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।
*नाम पता अभियुक्त*
रजनीश गिरि (उम्र-45 वर्ष) पुत्र श्री कपिल मुनि, निवासी-म0न0-183, राम की पाठशाला, कनखल, हरिद्वार हाल पता-विश्वनाथ गिरि आश्रम, नीलकंठ, थाना-लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-55/2024, धारा-5/6 पोक्सो अधिनियम 2012।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह कुंवर
2. मुख्य आरक्षी 71 नापु0 श्री रामपाल सिंह
3. रिक्रुट आरक्षी 589 नापु0 श्री सौरभ सैनी