58 Views
ऋषिकेश 02 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
तीर्थ नगरी के त्रिवेणी घाट पर राधा माधव संकीर्तन मंडल ऋषिकेश द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर भजन गायक प्रिंस छाबड़ा के अपनी कोकिल कंठी स्वरों से कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों से वहां पंडाल में बैठे श्रोता भाव विभोर हो गई और झूमने को मजबूर हो गए। इस मौक़े पर मौजूद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने भजन गायक प्रिंस छाबड़ा और आयोजक मण्डल का आभार व्यक्त किया और कहा कि भजन गायक प्रिंस छाबड़ा प्रस्तुत सुदंर सुंदर भजनों ने त्रिवेणी घाट के साथ ही पूरी तीर्थ नगरी को भक्तिमय कर दिया व भक्तिभाव से सराबोर होते वातावरण में सभी भक्त झूम उठे। इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।