ऋषिकेश 24 जून
गजेंद्र सिंह
सोमवार को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक मेजर गोविंद सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात कर मीरा बेन द्वार से लेकर सुमन विहार वार्ड नंबर 32, बापू ग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर सहित अन्य सड़कों के निर्माण को प्रमुखता से स्थान देने का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वार्ड नंबर 32 सुमन विहार बापू ग्राम की पार्षद लक्ष्मी रावत ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को मीरा बेन द्वारा से होते हुए सुमन विहार वार्ड नंबर 32 की सड़को के निर्माण के लिए दिया गया था। जिसके लिए 21 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसका टेंडर नगर आयुक्त द्वारा निकाला जा चुका है। और प्रक्रिया चल रही है जल्दी ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर खेम बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, उमा नेगी, प्रकाश रावत, सावित्री बिष्ट, रंजन अंथवाल, आयुष आदि उपस्थित रहे।