नरेंद्रनगर 16 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
युवा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम विकासखंड मुख्यालय फकोट में आयोजित होंगे। जिसमें लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी, पोस्टर, कविता पाठ, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता कराई जाएंगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होगी। जिसके लिए उनको आधार, आयु संबंध के अभिलेख साथ में लाना अनिवार्य होगा। यह जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि युवा महोत्सव में समस्त ब्लॉक स्तरीय विद्यालय, कॉलेज के प्रतिभागी सम्मलित हो सकते है। जिसकी सूचना एक दिन पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय/विकास खंड कार्यालय को देनी होगी, विकास खंड से चयनित विजेता प्रतिभागी नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में जनपद स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव नई टिहरी में प्रतिभाग करेंगे साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र वासियों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में यूवाओं को प्रतिभा करने के लिए प्रेरित करेंगे।