15 Views
ऋषिकेश 8 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भाग लिया और स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनरल अनिल चौहान ने कहा कि यह उनकी पहली यात्रा है और उन्हें परमार्थ निकेतन का आध्यात्मिक वातावरण बहुत पसंद आया है। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करने का आह्वान किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि संत और सैनिक दोनों ही समाज की अनमोल धरोहर हैं, जो अपनी-अपनी भूमिकाओं में राष्ट्र और समाज की सुरक्षा और उन्नति सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने सीडीएस अनिल चौहान को रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर पूरी भारतीय सेना का अभिनन्दन किया।