ऋषिकेश 23 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
केदारनाथ उप चुनाव जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जीत के लड्डू बंटे. एक दूसरे को लड्डू खिलाकार भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस दौरान, ऋषिकेश भाजपा जिला कार्यालय में आतिशबाजी मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया गया..जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने कहा यह भाजपा परिवार की जीत है. बाबा केदार ने एकबार फिर से आशीवाद दिया है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन जीत का आधार बना. संगठन की मेहनत दिन रात की गयी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा,जिला महामंत्री दीपक धामिजा, नलिन भट्ट,दिनेश सती, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, पवन शर्मा , प्रतीक कालिया,राजकुमार राज, जयंत शर्मा, ब्रिजेश शर्मा, इन्द कुमार गोदवानी, मनोज ध्यानी, शिवकुमार गोतम, कपिल गुप्ता,रोमा सहगल, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल पाठी,अविनाश भारद्वाज, प्रदीप कोहली, विकास तेवतिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।