रुद्रप्रयाग 7 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रुद्रप्रयाग में भ्रमण किया और इस दौरान ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मदिर परिसर में आयोजित पाण्डव नृत्य में भाग लिया और राज्य की समृद्ध संस्कृति के विकास के लिए समेकित प्रयासों पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उखीमठ क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गई हैं और जल्द ही उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग को आदर्श जनपद के रूप में पहचान मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने आगामी रविवार को केदार की इस भूमि से शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।