ऋषिकेश 24 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी पर कोई जांच नहीं होने के देने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया।
रविवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर एकत्र कार्यकर्ताओं ने गौतम अडानी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पीसीसी मेंबर जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी और विदेश से जुटाए धन का उपयोग कर भारत में नेताओं और अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है। यहां तक कि अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि जहां अमेरिका में अडानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है, वहीं भारत में उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हुई है। उल्टा, बीजेपी नेता उन्हें बचाने में लगे हुए हैं, अडानी के प्रवक्ता बन गए हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा देशवासियां को हिंदू-मुस्लिम की राजनीति में उलझाकर बड़े-बड़े भ्रष्टाचार कर रही है। ऐसे में देश को बचाने के लिए जनता को भी जागना होगा।
कांग्रेसजनों ने सवाल उठाए कि बीजेपी अडानी को क्यों बचा रही है? इन गंभीर आरोपों की जांच क्यों नहीं हो रही है? सरकार ने अडानी घोटाले पर विपक्ष की जेपीसी की मांग को क्यों खारिज की? अडानी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?
प्रदर्शन में बीएस पयाल, सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, प्यारेलाल जुगरान, ललित मोहन मिश्र, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, शम्भू प्रसाद भट्ट, ओम सिंह, अशोक शर्मा, पुरंजय भारद्वाज, मधु जोशी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, बप्पी माहेश्वरी, अक्षय गुप्ता, कमलेश शर्मा, आदित्य आदि भी शामिल रहे।