ऋषिकेश 14 जुलाई
गजेंद्र सिंह
विधानसभा उपचुनाव में मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पर आईडीपीएल सिटी गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, नि. पार्षद गुरविंदर सिंह गुरी ने मंगलौर से काज़ी निज़ाममुद्दीन और बद्रीनाथ से लखपत बुटोला की जीत पर दोनों को बधाई देते हुए कहा कि जनता के सामने बीजेपी की पोल खुलने लगी है। जिस कारण मंगलौर की सीट कांग्रेस के खाते में गई तथा धर्म की आड़ में राजनीति करने का नुकसान अयोध्या के बाद आज बद्रीनाथ धाम में भी देखने को मिला है। अब जनता के सामने इनकी असलियत आ चुकी है और अब यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नि. पार्षद मनीष शर्मा ने दोनों प्रत्याशियों की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि इन दो सीटों पर मिली जीत से जनता ने यह दिखा दिया है कि अब वह किसी के छलावे में आने वाली नहीं है। और जनता ऐसी सरकार की जड़ों को उखाड़ देगी। इस मौके पर ललित मोहन मिश्रा, भगवती सेमवाल, बैसाख पयाल, ओम सिंह चंचल, सुभाष जखमोला, राजवीर तोमर, केपी जोशी, गिरीश चंद शोशा, राज किशोर, प्रदीप चंद्रा, अभिनव मलिक, रामकुमार भतालिए, संजय भारद्वाज, श्रीमती कमलेश शर्मा, सरोज देवराड़ी सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।