पौड़ी 28 अगस्त
गजेंद्र सिंह
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा बालक व बालिका अंडर-18 की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि 29 अगस्त को प्रातः 09 बजे से बालक वर्ग अंडर-18 व बालिका वर्ग अंडर-18 की क्रॉस कंट्री दौड़ कंडोलिया पार्क से सर्किट हाउस तक और वहां से वापसी कंडोलिया पार्क में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि 28 अगस्त या प्रतियोगिता प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व तक खेल विभाग कार्यालय को दे सकते हैं। कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जायेगा। खेल अधिकारी ने कहा कि क्रॉस कंट्री दौड में प्रथम से पांचवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।