ऋषिकेश 9 अगस्त
गजेंद्र सिंह
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन आंदोलन के दौरान वहां की अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा की घटना पर विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश व अखिल भारतीय संत समिति एवं विश्व हिंदू परिषद ने घोर निंदा की है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों की हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध असहनीय है। इस मामले में राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी के महंत महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ ऐसी असहनीय घटनाएं हो रही है, इसके लिए हम घोर निंदा करते हैं व बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि तुरंत शक्ति से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएं और पीड़ितों की जान माल की रक्षा सुनिश्चित करें और भारत के सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध है कि बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार बने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ एकजुट होकर खड़े हो।