ऋषिकेश 19 जुलाई
गजेंद्र सिंह
हरेला पर्व पर लोगों के साथ मिलकर तिलू रौतेला पुरस्कार से सम्मानित डॉ सुलोचना सजवाण ने सेलाकुई में कई जगहों पर पौधारोपण कर लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। और सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें पौधे लगाने चाहिए, जिससे हमारा प्रदेश हरा भरा व सुंदर दिखाई देगा। और कहा कि स्कूल, गांव, शहर के आसपास जहां भी खाली जमीन हो वहां पर औषधीय, फलदार, छायादार पौधे लगाए। और कहा कि अगर ऐसा करोगे तो यह पौधे पेड़ बनकर हमें आयुर्वेदिक दवाइयां, फल, एवं छाया दे सकेंगे। और जब तक यह पौधे बड़े नहीं होंगे तब तक उनकी देखरेख करने के साथ ही हमें उनको पानी भी देना होगा। तभी यह पौधे पेड़ बन पाएंगे। इस अवसर पर डॉ अंकुर शर्मा, डॉ शम्मी बंसल, डॉ भारती रावत, डॉ मंजू जेठी, श्रीमती गोमती बिष्ट व बीएड के छात्र-छात्राएं, मोनिका, स्वामी व तोशिका आदि उपस्थित रहे।