ऋषिकेश 11 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में नामजद अभियुक्ता रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी निवासी: चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून जो लम्बे समय से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी, पुलिस द्वारा अभियुक्ता की श्यामपुर ऋषिकेश में अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति लगभग 13 लाख रू0 मूल्य के मकान को चिन्हित किया गया था। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित करते हुए अभियुक्ता के विरूद्ध प्रभावी पैरवी करते हुए जिलाधिकारी देहरादून से उक्त अवैध सम्पत्ति के कुर्की के आदेश प्राप्त किये गये थे। बुधवार को नायब तहसीलदार ऋषिकेश व कोतवाली ऋषिकेश/ रायवाला की सयुक्त टीम द्वारा अभियुक्ता रेखा साहनी की श्यामपुर ऋषिकेश में अवैध रूप से अर्जित उक्त सम्पत्ति को कुर्क करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गयी।