ऋषिकेश 16 जुलाई
गजेंद्र सिंह
प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण को अपना जीवन समर्पित कर चुके जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद प्रसाद जुगलान अब डॉ विनोद प्रसाद जुगलान के नाम से जाने जाने जाएँगे। उन्हें वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन कमीशन(विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग) की ओर से लगातार पर्यावरण एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में मानद उपाधि प्राप्त करने से तीर्थ नगरी का मान बढ़ाया है। गौरतलब है कि डॉ जुगलान शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तराखंड प्रान्त पर्यावरण संयोजक एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्र रह चुके हैं। न्यास के प्रान्त संयोजक एवं श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय ऋषिकेश परिसर के प्रोफेसर डॉ अशोक मैंदोला ने उन्हें डॉक्ट्रेट मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। वर्तमान में डॉ विनोद प्रसाद जुगलान शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास में आत्म निर्भर भारत विषय के प्रान्त संयोजक होने के साथ साथ नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर भी हैं।