188 Views
भृगुखाल 23 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
भृगुखाल के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 -25 में फाइनल में पहुंची लैंसडाउन और एरोली की टीम।
सोमवार को सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि यमकेश्वर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रशांत बडोनी के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान प्रथम पाली में एरोली और किशनपुरी के बीच मैच खेला गया जिसमें एरोली ने पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरी पाली में लैंसडाउन और मुणगांव के बीच मैच खेला गया जिसमें लैंसडाउन ने 4-0 से जीत दर्ज की। इस मौके पर कीर्ति सिंह बिष्ट, अमरदेव भट्ट, मनमोहन सिंह, दीपक नेगी, मुकेश बडोनी, अभिषेक, संदीप कांत आदि उपस्थित रहे।