ऋषिकेश 3 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भैया दूज की बधाई भी दी।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने अनिता रावत, मंजू ममगाई, रागिनी जैन, भगवानी देवी रावत, संतोषी बहुगुणा, रोशनी बिजल्वाण, अनिता नेगी, भावना नेगी, सोनी रावत को सम्मानित किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि दीपावली त्यौहार पर महिला स्वयं सहायता के समूह से जुड़ी महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों को तैयार कर बाजार में रखा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फ़ॉर वोकल अभियान को आगे बढ़ाने तथा स्वयं को आत्मनिर्भर बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अन्य महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अग्रणीय रही। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, दिनेश रावत, रूपेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।