ऋषिकेश 22 जून
गजेंद्र सिंह
गौमुख संकल्प यात्रा को लेकर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के अध्यक्षता में आज तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति ऋषिकेश में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यात्रा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि यात्रा 24 जून को प्रातः काल गंगा पूजन कर कृष्ण कुंज आश्रम मायाकुण्ड से रवाना होगी। जिसमें संस्कार योगशाला रामायण प्रचार समिति, तुलसी मानस मंदिर, श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति आदि संस्थाएं गौमुख संकल्प यात्रा में चलेगी। यात्रा का शुभारंभ जगतगुरु पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में किया जाएगा। साथ ही कहा कि यात्रा के दौरान आने वाले विभिन्न पड़ावों में वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। जिससे कि समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचे और जनमानस को कपड़े से बने थैले भी विस्तृत किए जाएंगे। यात्रा ऋषिकेश से उत्तरकाशी गंगोत्री तपोवन से होती हुई ऋषिकेश शत्रुघन घाट राम तपस्थली में समापन होगी। इस अवसर पर आलोक हरि महाराज, मानवेंद्र ब्रह्मचारी, गोपाल बाबा, चैतन्य संकरी, रामबल्लभ भट्ट, योगाचार्य नवीन जोशी, योगी आशुतोष महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, गजेंद्र कड़ियाल, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।