हरिद्वार 16 अगस्त
गजेंद्र सिंह
हरिद्वार संत समाज के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उछाली आश्रम से हरि की पैड़ी तक विरोध मार्च निकाला गया। जिसमें संपूर्ण हिंदू समाज, राष्ट्रीय व्यापार मंडल सामाजिक संस्थाओं व हिंदू संगठन शामिल रहे।
इस मौके पर हिंदू समाज को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा रवींद्रपुरी ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से पूरी दुनिया के हिंदुओं में आक्रोश है। यदि तत्काल यह हिंदू विरोधी दंगे ना रुके तो संत समाज बांग्लादेश जाने से भी पीछे नहीं हटेगा। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हिंदू समाज अब कभी भी हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संत समाज सभी हिंदू समाज को एक साथ कर अब बड़े निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेगा। और अब यह लड़ाई आर पार की होगी। महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने कहा की हिंदू एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलता है हिंदू समाज पर कोई अत्याचार करें यह भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब हिंदू चुप होकर नहीं बैठेगा और जो जैसा करेगा उसको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद विष्णु दास, संजीव चौधरी, प्रांत संयोजक बजरंग दल अनुज बलिया, विनोद महाराज, रविदेव शास्त्री, महंत गंगा दास, गोविंद दास, देवानंद, महामंडलेश्वर ललितानंद, रामविशाल दास, पंकज सवन्नी, सुदिश श्रोत्रीय, हरविंदर सिंह, सत्यनारायण शर्मा, जगजीत सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, कठिया बाबा, गगन देव, प्रहलाद दास, अधीर कौशिक, सचिन चहल, दिनेश दास, सीताराम दास, रामानंद, योगेशानंद आदि सामाजिक व धार्मिक संगठन उपस्थित रहे।