ऋषिकेश 9 अगस्त
गजेंद्र सिंह
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिन संस्थाओं की लीज अवधि समाप्त हो गई है। उनके खिलाफ शिकायत की पुष्टि होने पर लीज का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। ऋषिकेश ही नहीं बल्कि समूचे उत्तराखंड में सरकार की ओर से विभिन्न धार्मिक संस्थाओं पर आजीविका और सामाजिक कार्यों के लिए वन भूमि लीज पर दी गई थी। अधिकतर संस्थाएं लीज का दुरुपयोग कर रही है। संबंधित भूमि का व्यावसायिक प्रयोग हो रहा है। कई संस्थानों की लीज समाप्त हो चुकी है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लीज की शर्तों का उल्लंघन करने वाली संस्थाओं के सख्त खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह बात वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत केदार स्मृति वन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पत्रकारों से कहीं। वन मंत्री ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं को लोगों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने और सामाजिक कार्यों के लिए वन भूमि शर्तों के साथ लीज पर दी गई थी। कई संस्थाएं ऐसी हैं जो लीज शर्तों का उल्लंघन कर रही है। जानकारी में आया है कि यह संस्थाएं संबंधित भूमि का व्यवसायिक प्रयोग कर रही है। ऐसी सभी लीज धारक संस्थाओं के खिलाफ कार्यवाही होगी।कहा कि जिन संस्थाओं की लीज अवधि समाप्त हो गई है। उनके खिलाफ शिकायत की पुष्टि होने पर लीज का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।