ऋषिकेश 23 अगस्त
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश के नागरिकों ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में एडवोकेट अभिनव सिंह मालिक व एडवोकेट आरती मित्तल के नेतृत्व में आज नटराज चौक से तहसील परिसर तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि हमारे समाज में महिलाओं और बहनों के साथ हो रहे अत्याचारों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। यह घटनाएं हमारे समाज की नैतिकता और सभ्यता पर गहरा आघात हैं। हम क्षेत्र के लोग इन अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं और राष्ट्रपति से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूद कानूनों को सख्ती से लागू करने की मांग करते हैं। और महिलाओं को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और रात्रि के समय में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाए। ताकि अगर कोई अपराधी इस तरह की घटनाओं को करता है तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सके। जिससे उसे सरलता से पकड़ा जा सके। और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए अच्छे इंतजाम किए जाएं और महिलाओं को अपनी सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया जाए। पैदल मार्च को ऋषिकेश बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, मानव अधिकार युवा सांगठन व अन्य सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। इस मौके पर मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, खुसबू, ज्योति, गुरप्रीत, नीतू बडोला, नीतू अग्रवाल, सुधा पाल, पूजा बेलवाल, मीनाक्षी नेगी, नवीन रतूड़ी, महेश शर्मा, ऋषि पोसवाल, अचला पाल, नीतू, कपिल शर्मा, इमरान सैफी, अशर्फी राणावत, किरण त्यागी, अपर्णा सिंह, ममता रमोला, विभा नामदेव, मीनाक्षी कपरवाण, मनोरमा रावत, अमिता चौहान आदि मौजूद थे।