ऋषिकेश 25 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
संस्कार योग आश्रम तपोवन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, अति विशिष्ट अतिथि योगी आशुतोष महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, प्रोफेसर चंद्रशेखर पांडे, जर्मनी यूनिवर्सिटी से योगी राजेश नंदा, और डॉ स्वाति पांडे, यूनिवर्सिटी जर्मनी के द्वारा संस्कार योगशाला के सभी साधनों को पूरे विश्व में भारतवर्ष की संस्कृति परंपरा और सनातन ज्ञान को फैलाने और धारण करने की प्रेरणा दी गई।
इस मौके पर संस्कार योगशाला के अध्यक्ष योग गुरु नवीन जोशी एवं योगी अजय जोशी द्वारा योगविदा, आयुर्वेद, योग दर्शन भगवत गीता के बारे में साधकों को बताया गया। और सभी को सनातन की विधा को पूरे विश्व में प्रसारित और शांति के लिए सनातन की परंपरा और ज्ञान को धारण करने के लिए संकल्पित किया गया। और सभी साधकों को सादा जीवन उच्च विचार अपनाने के लिए कहा गया। सभी साधकों ने संकल्प लिया सनातन की परंपरा और ज्ञान को अपने जीवन में धारण करेंगे और सनातन की विधा को पूरे विश्व में प्रचार प्रसार करने के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही सभी साधकों को संस्कार योग आश्रम के द्वारा योग प्रमाण पत्र वितरित की गई।